राज्य में हो रहे विकास योजनाओं की हकीकत जानने हेतु यात्रा पर निकले नीतीश


बिहार में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि वह योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानने के लिए ही यह यात्रा कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने समीक्षा यात्रा के क्रम में आज मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी गांव का भ्रमण किया। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा, इस बार की यात्रा के क्रम में मैंने निर्णय लिया कि उन गांवों का ही दौरा करना है जहां विकास यात्रा के दौरान गया था। सात निश्चय के तहत जो काम हो रहे हैं, योजनाओं को किस प्रकार लागू किया जा रहा है, कैसे क्रियान्वयन हो रहा है, इन सब चीजों को सतह पर देखने के लिए मैं निकला हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पक्की गली-नाली, हर घर में शौचालय, बिजली का कनेक्शन, हर घर तक नल का जल इन सब चीजों पर काम हो रहा है। चार साल में हर गांव, वार्ड, घर तक सुविधा पहुंच जाएगी।

शौचालय नहीं रहने के कारण पहले महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब उससे छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि खुले में शौच से मुक्ति तथा पीने का स्वच्छ पानी मिल जाए तो 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा। अगले साल तक हर घर तक बिजली पहुंच जाएगी, हर तरह की सुविधा मिलने लगेगी तो लोग शहर क्यों जायेंगे।