नोरा फतेही का बैले डांस वीड‍ियो हो रहा वायरल


एक्ट्रेस नोरा फतेही ने एक बैले वीड‍ियो डांस पोस्‍ट किया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी सराहा जा रहा है। चार दिनों के अंदर इस वीडियो 4 लाख से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है। नोरा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, बेंगलुरु में ‘मिस इं‍डिया फेमिना दीवा’ अवॉर्ड के दौरान मेरा सोलो डांस परफॉर्मेंस बिना किसी तैयारी के था। मैं सिर्फ म्यूजिक को फील कर रही थी।