उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री अपने चीनी समकक्ष से मिलने पहुंचे बीजिंग


उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चीन के अपने समकक्ष के साथ वार्ता करने आज बीजिंग पहुंचे। प्योंगयांग नेता किम जोंग-उन के चीन दौरे के महज एक सप्ताह बाद यह दौरा हो रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कल री योंग-हो के बीजिंग आने और उनके विदेश मंत्री यांग यी से मिलने की घोषणा की थी।

गेंग ने वार्ता के मुद्दों की कोई जानकारी नहीं दी लेकिन यात्रा के छोटा होने का संकेत दिया। किम पिछले सप्ताह अपनी पहली विदेश यात्रा पर बीजिंग पहुंचे थे, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की थी।