भगवान जब चाहेंगे तब बनेगा मंदिर मोदी जी के चाहने से कुछ नहीं होता : सिब्बल


राममंदिर विवाद को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सिब्बल ने कहा है कि भगवान जब चाहेंगे तब बनेगा मंदिर मोदी जी के चाहने से कुछ नहीं होता। सिब्बल ने निशाना साधते हुए कहा कि महज बयानबाजी से देश तरक्की नहीं करता है। मोदी को देश की नहीं बल्कि मंदिर की चिंता सता रही है ताकि 2019 में वोटों का भरपूर फायदा उठाया जा सकें।
सिब्बल ने साफ किया कि मैं सुन्नी वक्फ बोर्ड का वकील नहीं हूं। इसके बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मामले में वकील कपिल सिब्बल पर निशाना साधा तो थोड़ी देर में सिब्बल ने मामले में यूटर्न ले लिया। मामले में जफरयाब जिलानी का कहना है कि हम कपिल सिब्बल की बातों से सहमत हैं। मामले का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश हो रही है। जिलानी ने कहा कि आखिर इस मुद्दे पर पीएम का बात करना शोभा देता है ?