अब ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी जरुरी होगा आधार कार्ड


देश में मोबाइल और बैंक से आधार को लिंक करने के बाद अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को भी इससे लिंक करना जरूरी हो गया है। ई रिटेलर्स कंपनियों ने आधार से लिंक करने की मांग की थी।

बता दें कि कई ऑनलाइन कंपनियां अपने ग्राहकों को आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर जमा करने के लिए कह रहे हैं। बता दें कि इसमें अमेजन और झूमकार जैसी ई रिटेलर्स कंपनियां शामिल हैं।

वहीं दूसरी तरफ जूमकार ने एक बयान में कहा कि वो अब बिना आधार के किसी भी सामान की बुकिंग नहीं करेगी। टीओआई से अमेजन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि ग्राहकों की पहचान के लिए आधार अनिवार्य होना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ग्राहकों को अपना पहचान पत्र जमा करने के लिए भी कह चुकी है।

जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन और झूमकार के अलावा मोबाइल वॉलेट पेटीएम ने अपने ग्राहकों से आधार लिंक की डिटेल मांगी है और ओला और उबर भी आधार को लिंक करने को लेकर विचार कर रहे हैं।

बता दें कि मौजूदा समय में आधार कार्ड से आपको अपने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट समेत कई सेवाओं को लिंक करना जरूरी है।