

आगरा की विश्वप्रसिद्ध एतिहासिक इमारत ताजमहल में एंट्री के नियमों में बदलाव किया गया है। एक अप्रैल के बाद पर्यटक ताजमहल में एंट्री के बाद तीन घंटे का समय ही बिता सकेंगे। तीन घंटे के बाद उनका टिकट मान्य नहीं रहेगा। अगर वो इससे ज्यादा वक्त ताजमहल में बिताना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले रविवार से नए नियम लागू होंगे। एएसआई ने मकबरे में लगातार बनी रहने वाली भारी भीड़ को कम करने के लिए फैसला लिया है।
पर्यटक जब टिकट लेगा तो इस पर समय भी दर्ज होगा। उसे तीन घंटे के भीतर एग्जिट करना होगा। अगर पर्टयक तीन घंटे के बाद बाहर आता है तो वहां उसे अतिरिक्त पैसा देना होगा। वहीं टिकट लेने के बाद भी एक समय के भीतर ही इमारत में प्रवेश दिया जाएगा अगर टिकट लेने के बाद अगर पर्यटक समय से ताजमहल में प्रवेश नहीं करते तो फिर उस टिकट पर एंट्री नहीं होगी।
नए नियमों के बाद कर्मचारियों और पर्यटकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए एएसआई रूपरेखा तैयार कर रही है। एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि नए नियमों के बाद कटिकटों की जांच के लिए और नए समय के निर्देश को लागू करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। छुट्टियों के मौसम में ताजमहल में भारी भीड़ को देखते हुए इसे अहम फैसला माना जा रहा है, तो वहीं इससे ताज का दीदार महंगा भी होगा और क्योंकि तीन घंटे से ज्यादा रहने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा।