

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया का सीक्वल अब नहीं बनाया जायेगा। आपको बता दे की वर्ष 1987 में प्रदर्शित शेखर कपूर निर्देशित और बोनी कपूर निर्मित फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सीक्वल का इंतजार बहुत समय से हो रहा था। मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।
श्रीदेवी के निधन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सीक्वल के लिए किसी और हीरोइन को साइन किया जा सकता है, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उसके अनुसार ‘मिस्टर इंडिया’ का सीक्वल नहीं बनेगा।’
मिस्टर इंडिया’ को निर्देशित करने वाले शेखर कपूर ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि सीक्वल को लेकर बोनी कपूर की क्या प्लानिंग है, लेकिन वह कभी भी इसे निर्देशित नहीं करने वाले थे। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी के बिना ‘मिस्टर इंडिया’ का सीक्वल बनाने का कोई भी सवाल ही पैदा नहीं होता।