

श्री देवी के जाने के बाद जाह्नवी कपूर अपने काम में मशगूल हो गई हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। कुछ समय बाद जाह्नवी फिल्म का प्रमोशन शुरू करेंगी। फिल्म की रिलीज से पहले जाह्नवी की लोकप्रियता बहुत बढ़ गई है।
जाह्नवी जब भी कहीं बाहर नजर आती हैं तो भीड़ उनके साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने के लिए टूट पड़ती है। हाल ही में जाह्नवी बांद्रा के एक रेस्त्रां से बाहर निकलते ही स्पॉट हुईं।
रेस्त्रां के बाहर जाह्नवी के नन्हे फैंस इंतजार कर रहे थे। उनके बाहर आते ही बच्चे झूम उठे। किसी ने उनका हाथ पकड़ा तो किसी ने गाल छूने की कोशिश की। फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।
जाह्नवी सबसे मुस्कुराकर मिलती रहीं। जाह्नवी को कार तक पहुंचने के लिए बॉडीगार्ड का सहारा लेना पड़ा। बता दें कि जाह्नवी मराठी फिल्म ‘सैराट’ के हिंदी रिमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
श्रीदेवी की बेटी होने की वजह से फैंस की निगाहें उन पर टिकी हुई हैं। फिल्म में जाह्नवी के कोस्टार ईशान खट्टर हैं। यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन और जी स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।