25 दिसंबर को PM मोदी करेंगे दिल्‍ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन का उद्घाटन, केजरीवाल को नहीं मिला न्‍योता


दिल्‍ली मेट्रो कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की मैजेंटा लाइन मेट्रो दौड़ने के लिए तैयार है। नोएडा के बोटेनिकल गार्डेन से कालका जी मंदिर तक यह मेट्रो चलेगी। 25 दिसंबर को शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी होंगे। लेकिन इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे कार्यक्रम के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यौता ही नहीं दिया गया है। इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो की नई मैजेन्टा लाइन का उद्घाटन होना है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित नहीं किया गया है।

वहीं दिल्‍ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘ ‘हमें कार्यक्रम की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। हमारी प्रथम प्राथमिकता यात्रियों के लिए सुरक्षित मेट्रो और किराये की उचित दर है और बात अगर उद्धघाटन की है तो हमें कोई निमंत्रण नहीं मिला है। यह सवाल डीएमआरसी और शहरी विकास मंत्रालय से पूछे जाने चाहिए।’ हालांकि इस संबंध में डीएमआरसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान दे रहा है। आपको बता दें कि इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से नोएडा और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी।

यह बोटनिकल गार्डन (नोएडा)-जनकपुरी वेस्ट गलियारे का हिस्सा है। बोटनिकल गार्डन से कालकाजी खंड की लाइन पर नौ स्टेशन हैं। कालका मंदिर को छोड़ सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं. कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन आने वाले यात्री अपनी यात्रा के मौजूदा 52 मिनट के समय को अब करीब 19 मिनट में पूरा कर सकते हैं। दरअसल यात्रियों को बॉटनिकल गार्डन जाने के लिए पहले मंडी हाउस से ब्लू लाइन पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब मजेन्टा लाइन का इस्तेमाल कर वे कम समय में अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।