पीएम मोदी जन्‍मदिन पर भोले बाबा से आशीर्वाद लेने काशी विश्वनाथ पहुंचे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 68वें जन्मदिन पर सोमवार देर रात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। षोडषोपचार विधि से बाबा की पूजा के बाद उन्होंने मंदिर विस्तारीकरण की तैयारियों को भी देखा। इस दौरान बाहर निकलने पर मौजूद लोगों ने हर हर महादेव के जयघोष से उनका स्वागत किया। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। मोदी के आगमन के पहले ही वहां पर सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये गये थे। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर को लेकर चल रहे विवाद के चलते सुरक्षाकर्मियों ने किसी प्रकार का रिस्क नहीं लिया। इससे पूर्व पीएम का काफिला डीरेका होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा था।

प्रधानमंत्री ने बाद में डीजल रेल कारखाना (डिरेका) परिसर में काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि मोदी कल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एम्फीथियेटर में 557 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें पुरानी काशी के लिये एकीकृत ऊर्जा विकास योजना तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की परियोजना प्रमुख हैं।

भाजपामय हुआ काशी

शहर भी भाजपामय हो चुका है, जगह जगह भाजपा के झंडे और पोस्टर देखे जा सकते हैं। जन्मदिन मनाकर मोदी तुरंत वापस नहीं लौटेंगे। मंगलवार को उनको बनारस हिंदु विश्वविद्यालय के सभागार में एक जनसभा को संबोधित करना है। माना जा रहा है कि मोदी से काशी को रिटर्न गिफ्ट के रूप में 500 कराेड़ की योजनाएं व शिलान्यास का लोकार्पण मिल सकता है।