

जयपुर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने सोमवार को यहाँ राजभवन परिसर में कर्मचारियों के लिए बनाये गये बहुमंजिला आवासों का लोकार्पण सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री श्री युनूस खान की मौजूदगी में किया।
राजभवन परिसर में राजभवन के कर्मचारियों हेतु बहुमंजिला आवासों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। तीन तलों में छः आवासों का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर राज्यपाल के विशेषाधिकारी श्री अजय शंकर पाण्डेय, विशिष्ट सचिव श्री राजेश कुमार गुप्ता, उपसचिव श्री अरविन्द सारस्वत सहित राजभवन व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी व अभियन्ता मौजूद थे।