

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दो दिन के नेपाल के दौरे पर हैं. मोदी का ये दौरा कुटनीतिक कम और धार्मिक ज्यादा बताया जा रहा है. दरअसल, इस दौरे पर प्रधानमंत्री जानकी मंदिर से लेकर मुक्तिनाथ मंदिर और पशुपतिनाथ मंदिर भी जाएंगे. साथ ही रामायण सर्किट प्रोजेक्ट पर भी बातचीत होगी.
वहीँ दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल में विरोध देखने को मिल रहा है. जनकपुर पहुंचे मोदी का सोशल मीडिया समेत कई डिजिटल मंचों पर दो साल पहले हुई आर्थिक नाकेबंदी से पैदा हुए गुस्से के जरिए स्वागत किया.
वहीँ त्रिभुवन युनिवर्सिटी के छात्रों ने भारत के प्रधानमंत्री के आगमन पर विरोधस्वरूप दो दिन का अनशन शुरू कर दिया है. यह अनशन मोदी की वापसी तक जारी रहेगा. वरिष्ठ पत्रकार और नेपाल विशेषज्ञ आनंद स्वरूप वर्मा ने आर्थिक नाकाबंदी की याद दिलाई है.