

जयपुर। निर्वाचन विभाग, राजस्थान द्वारा मतदाताओं की जागरूकता के लिए सम्भाग स्तरीय क्विज प्रतियोगिता (लिखित परीक्षा) का आयोजन रविवार को जिला परिषद, जयपुर के सभागार में किया गया।
क्विज प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी और अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त श्रीमती चित्रा गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू और दौसा जिले के प्रतिभागियों ने शिरकत की। क्विज में मतदान प्रक्रिया से सम्बंधित सवालों के माध्यम से उनके ज्ञान का परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा में जयपुर जिले की टीम प्रथम स्थान पर रहीं, इसमें संजय सोलंकी और सुशीला शामिल थे। अलवर की टीम में काजोल दीक्षित एवं आकाश यादव, सीकर की टीम में ममता सोनी व कल्पना दासोदिया, झुंझुनू की टीम में ज्योति एवं रेखा शर्मा तथा दौसा की टीम में निशांत चौबे तथा रिंकू कुमार शामिल थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील भाटी ने बताया कि इस क्विज स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर की ओर से टी शर्ट तथा डिक्शनरी (शब्दकोश) भेंट की गई।