

जयपुर। मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र भूषण गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां सचिवालय में राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द की 13 व 14 मई, 2018 को प्रस्तावित जयपुर व अजमेर यात्रा के सम्बन्ध में समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द की 13 मई को जयपुर व 14 मई को अजमेर की यात्रा प्रस्तावित है। उन्होंने इस यात्रा के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों को विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन) श्री सुदर्शन सेठी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) श्री दीपक उप्रेती, पुलिस महानिदेशक श्री ओपी गल्होत्रा, प्रमुख विशेषाधिकारी (मुख्यमंत्री) श्री अरिजीत बनर्जी, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री आलोक, सचिव राज्यपाल श्री देवाशीष पृष्टि, संभागीय आयुक्त जयपुर श्री टी. रविकांत, संभागीय आयुक्त अजमेर एच.एस. मीना, जिला कलक्टर जयपुर श्री सिद्धार्थ महाजन, जिला कलक्टर अजमेर सुश्री आरती डोगरा, आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट जयपुर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अजमेर श्री राजेन्द्र सिंह, प्रमुख शासन सचिव (चिकित्सा शिक्षा) श्री आनन्द कुमार, प्रमुख शासन सचिव (पर्यटन) श्री कुलदीप रांका, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज श्रीमती मालिनी अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम जयपुर श्री रवि जैन, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग डॉ. राजेश शर्मा, प्रबन्ध निदेशक राजस्थन पर्यटन विकास निगम श्री एच. गुइटे, निदेशक नागरिक उड्डयन श्री केसरी सिंह, नियंत्रक मोटर गैराज श्री महेन्द्र सोनी, अतिरिक्त निदेशक (पर्यटन) श्रीमती रश्मि शर्मा, जयपुर हवाई अड्डे के निदेशक श्री जेएस बलहारा, आर्मी से कर्नल केहर सिंह, भारत संचार निगम लिमिटेड के चीफ जनरल मैनेजर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।