

एक तरफ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में गुजरात चुनाव के बीच मंदिर पर पॉलिटिक्स चल रही है तो अब इस विवाद में AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। ओवैसी ने चुनाव प्रचार के दौरान मंदिर जाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल, गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिरों में जाकर मत्था टेक रहे हैं। राहुल गांधी के मंदिर जाने पर बीजेपी लगातार सवाल उठा रही है। यहां तक कि पार्टी ने राहुल के हिंदू होने तक पर सवाल उठा दिए हैं। इसी पर ओवैसी ने दोनों पार्टियों को घेरा है। ओवैसी ने इस बहाने अपने ऊपर लगने वाले धर्म की राजनीति के आरोपों पर भी पलटवार करने की कोशिश की है। ओवैसी ने कहा है कि हम भारतीय हैं और हमें यही रहना चाहिए।
बता दें राहुल गांधी ने गुजरात नवसृजन यात्रा की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर जाकर की थी। इसके बाद वो सोमनाथ मंदिर भी जा चुके हैं। राहुल के इस बदले तेवर को बीजेपी पॉलिटिकल स्टंट करार दे रही है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि भक्ति पर सिर्फ बीजेपी या मोदी का अधिकार नहीं है।