

शाहरुख खान ने डिजनी की फिल्म द लॉयन किंग के हिन्दी वर्जन में मुफासा को अपनी आवाज दी है और सिम्बा को शाहरुख के बेटे आर्यन ने आवाज दी है। शाहरुख ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बाद पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद ने उसका रिप्लाय करते हुए उनका मजाक उड़ाया।
शान शाहिद ने किया ट्वीट
-
शान शाहिद ने ट्वीट किया है- कृपया एक आइकॉनिक फिल्म को हिंदी डब करके बर्बाद मत करो। शाहरुख और किसी और वॉइस ओवर आर्टिस्ट की आवाज में कोई अंतर नहीं है। कम से कम एक लॉयन की आवाज के लिए ताे एक्सप्रेशन बदलने थे।
-
फैन्स ने किया शाहिद को ट्रोल
शाहिद के ट्वीट के बाद शाहरुख के फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। कुछ फैन्स के ट्वीट, जिनमें वे शाहिद को बता रहे हैं कि पहली बात ये आवाज शाहरुख की नहीं है, और दूसरी बात तुमसे किसने कहा कि तुम हिन्दी वर्जन देखो।