

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर इन दिनों यौन उत्पीड़न मामले को लेकर सुर्ख़ियों में बने हैं. बता दें सिंगर एक्ट्रेस मीशा शफी ने कुछ दिनों पहले ही अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसके जवाब में अब एक्टर ने मिशा को कानून नोटिस भेजा है. जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के लिए माफी मांगने या 100 करोड़ रुपए के मानहानि का मुकदमे का सामना करने की बात कही है. कानूनी नोटिस में जफर ने कहा है कि मीशा आरोप लगाने वाले ट्वीट को डिलीज करें और माफी मांगने अन्यथा वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. इस बात की पुष्टि मीशा के वकील मोहम्मद अहमद पनसौता ने की है. उन्होंने कहा है कि उनकी मुवक्किल को नोटिस मिला है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘हमें नोटिस प्राप्त हुआ है और सामग्री का निरीक्षण कर रहे हैं. अली जफर के संबंध में मीशा का बयान सच पर आधारित है. लिहाजा हम नोटिस को खारिज करते हैं.’