पंचांग और शुभ मुहूर्त 2 जून


शुभ विक्रम संवत- 2075, अयन- उत्तरायन, मास- ज्येष्ठ,

पक्ष- कृष्ण, हिजरी सन्- 1439, मु. मास- रमजान, तारीख- 17।,

दिवस तिथि- चतुर्थी।

दिवस नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा।

शुभ समय- सुबह 7.30 से 9.00 तथा दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक।

दिशाशूल- पूर्व।

आज का उपाय – अदरक साथ में लेकर तथा हनुमानजी को प्रणाम कर घर से निकलें।