“हां” कहलवाने में हुई जद्दोजहद


बीकानेरl राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर,  नगर विकास न्यास बीकानेर एवं संकल्प नाट्य समिति बीकानेर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित “युवा नाट्य समारोह” के पहले दिन प्रीति कनोजिया लिखित एवं निर्देशित नाटक “अब तो हां कह दो” का मंचन रविंद्र रंग मंच पर हुवा l  दो पात्रीय इस नाटक में वर्तमान में सामाजिक समस्या स्त्री शादी के बाद नौकरी करे या न करे के इर्द गिर्द कथानक घूमता है l  अंततः स्त्री अपने तर्कों से ये साबीत कर देती है की वो भी जिंदगी की इस गाड़ी का एक पहिया है l  नाटक में अभय अवस्थी एवं प्रीति कनोजिया ने प्रभावशाली अभिनय किया l  संगीत प्रिय साहू, प्रकाश प्रभाव देशराज मीणा ने नाटक को गति प्रदान करने में प्रभावी भूमिका निभाई l  सेट प्रिंयंका खांडेकर एवं मंच प्रबंधक योगेंद्र अग्रवाल थे l

युवा नाट्य समारोह में आज संवाद भट्ट के निर्देशन में “अजन्मो के नगर में गुड्डी” का मंचन रविंद्र रंग मंच पर सांय 7:30  बजे होगा l