

सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग को रोकने के लिए पर्याप्त कदमों की अनुपस्थिति को कारण बताते हुए IPL-11 का आयोजन रोकने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में BCCI के खिलाफ मंगलवार को एक जनहित याचिका दायर की गई है। IPS अधिकारी जी सम्पतकुमार द्वारा यह याचिका दायर की गई है।
आपको Bबता दे की IPL का 11वां संस्करण सात अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुंबई में होने वाले मैच से शुरू होगा। मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायाधीश ए सेलवम की पहली पीठ ने गृह मंत्रालय और BCCI को नोटिस भेजने का आदेश दिया। पीठ ने सुनवाई की तारीख 13 मुकर्रर की।
पीठ ने हालांकि यह कहा कि मैच फिक्सिंग की संभावना और अन्य उल्लघंनों के चलते टूर्नामेंट को कैसे रोका जा सकता है तो इस पर याचिकाकर्ता ने कहा कि उनका इरादा मैच को रूकवाने का नहीं है और वह याचिका में संशोधन करने को पूर्ण्तः सहमत हो गए।
हालांकि पीठ ने यह कहा कि वह इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि इस तरह के अपराध होते रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसा निश्चित नहीं हो सकता है कि इस तरह के अपराध रोकने वाले कदमों से इन पर लगाम कसी जा सकती है