

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एग्जीबिशन सेंटर की आधारशिला रखी. 26 हजार करोड़ के बजट में बनने जा रहा ये एग्जीबिशन सेंटर देश का सबसे बड़ा इंडोर एग्जीबिशन सेंटर होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अपने आप में एक ‘मिनी सिटी’ बताया, जहां एक ही कैंपस में कन्वेंशन सेंटर, एक्स्पो हॉल, मीटिंग हॉल, होटल, मार्केट, ऑफिस और दूसरी सुविधाएं मौजूद होंगी.
आधारशिला रखने से पहले पीएम ने धौला कुंआ से द्वारका तक मेट्रो की सवारी की. मेट्रो में सवार लोग पीएम को अपने बीच में पाकर काफी खुश नजर आए. यात्री पीएम से हाथ मिलाते तो कभी सेल्फी लेते नजर आए. द्वारका में ही ये प्रोजेक्ट बनने जा रहा है.
कॉन्फ्रेंस टूरिज्म में नहीं पिछड़ना है: पीएम मोदी
कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हम दुनिया में कहीं भी जाएं, अक्सर देखने को मिलता है कि छोटे-छोटे देश भी बड़ी-बड़ी कॉन्फ्रेंस रखने की क्षमता रखते हैं. इस तरह की आधुनिक व्यवस्थाओं के निर्माण की वजह से कई देश कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के हब बने हैं. इससे पहले बड़ी-बड़ी कॉन्फ्रेंस को सिर्फ प्रगति मैदान जैसे कुछ एक सेंटरों तक ही सीमित कर दिया गया, अब ये सोच बदली है और इसी का नतीजा आज का ये आयोजन है.