

गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनासकांठा के अंबाजी मंदिर पहुंचे, और पूजा-पाठ किया। पीएम साबरमती नदी से सी-प्लेन में सवार होकर मेहसाना जिले के धरोई बांध पहुंचे, जहां से उन्होंने अंबाजी मंदिर के लिए सड़क के माध्यम से यात्रा की। भारत में सी-प्लेन से उड़ान भरने वाले पहले यात्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
मोदी ने सोमवार रात ट्वीट कर बताया, मंगलवार सुबह 09.30 पर मैं अहमदाबाद में साबरमती नदी से धरोई डैम तक सीप्लेन से सफर करूंगा। उसके बाद अंबाजी मंदिर में मां अंबा के दर्शन करूंगा। प्लेन में सवार होने से पहले साबरमती रिवर फ्रंट पर पहुंच पीएम मोदी ने वहां जमा हुए अपने प्रशंसकों की भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री मोदी विकास के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों का जवाब देंगे।
सी प्लेन के जरिये राज्य के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को भी गुजरात की जनता के सामने उदाहरण के साथ पेश करेंगे। इसका संकेत उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद की रैली में दे दिया था। उन्होंने रैली में शामिल होने आए लोगों से कहा, आपने साबरमती नदी देखी होगी। पहले वहां सर्कस होता था, अब वहां रिवरफ्रंट है। यह विकास है लेकिन कांग्रेस के लिए विकास केवल वही जिससे वे पैसे बना सकें।