प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात पूर्वोत्तर राज्यों में आयोजित किए जा रहे खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के बारे में एक वीडियो संदेश में अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री मोदी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के शुभंकर प्रतीक यानी तितली के आकार की अष्टलक्ष्मी का खास तौर पर जिक्र किया। खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की विशाल छवि बनाने के लिए सभी को बधाई दी। मोदी ने कहा, ”ईमानदारी से खेलो, निडर होकर खेलो, अपने लिए और अपनी टीम के लिए जीतो और हारने पर भी गुस्सा मत करो। हर असफलता सीखने का अवसर प्रदान करती है। देश भर में की गई खेल पहलों का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह पूर्वोत्तर में वर्तमान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल, लद्दाख में खेलो इंडिया शीतकालीन खेल, तमिलनाडु में खेलो इंडिया यूथ स्पोर्ट्स, दियु में बीच गेम्स के साथ-साथ उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारत के हर कोने में आयोजित होने वाले खेल कार्यक्रमों को देखकर खुश हैं। उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करने में योगदान के लिए असम सरकार सहित विभिन्न राज्य सरकारों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारतीय एथलीटों ने एशियाई खेलों में रिकॉर्ड संख्या में पदक जीते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ पदकों की संख्या नहीं है, यह इस बात का सबूत है कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ने पर हमारे एथलीट क्या हासिल कर सकते हैं। खेलों के माध्यम से बनाए गए मूल्यों का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “खेल में सफलता के लिए, प्रतिभा से अधिक स्वभाव, नेतृत्व, टीम वर्क और लचीलापन की आवश्यकता होती है। ” उन्होंने युवाओं को न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए बल्कि जीवन के आवश्यक कौशल विकसित करने के लिए भी खेलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, “जो खेलते हैं, वे कामयाब होते हैं। ” प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से खेल के अलावा पूर्वोत्तर की सुंदरता को भी देखने का आह्वान किया। केंद्रीय युवा मामले तथा खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कल गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले साल लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स की बड़ी सफलता और लद्दाख में आयोजित पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के बाद, यह अब गुवाहाटी में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौथा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 देश भर के 4544 एथलीटों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा। वे असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा के पूर्वोत्तर राज्यों की तरह हमारी अष्टलक्ष्मी में फैले 18 अलग-अलग स्थानों पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि मेगा इवेंट एथलेटिक्स, रग्बी, तैराकी, बैडमिंटन, हॉकी और फुटबॉल सहित खेल के 20 विषयों को कवर करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि फिट इंडिया अभियान के हिस्से के रूप में, हम मलखंब की तरह पारंपरिक खेल और योग को भी इवेंट में शामिल किया है । कल के कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए इसमें सभी का सहयोग होने की आशा जताई। कल के कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल थे।

पंकज नाथ, असम, 20 फरवरी