

भरतपुर. जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस बेड़े को दिए गए संसाधर हांफते नजर आ रहे है। इससे बदमाश भी पुलिस की पकड़ से भागने में कामयाब हो रहे है। सोमवार को भरतपुर के नगर कस्बे में एक इनामी बदमाश को पकड़ने जा रही पुलिस टीम की सरकारी जीप रास्ते में ही हांफ गई। जीप का टायर पंक्चर हो गया। बदमाश को पकड़ने के बजाए पुलिस को पंक्चर निकालने में जुट गई।
इस बीच पुलिस के आने की भनक लगने पर बदमाश भाग निकला। जानकारी के अनुसार भरतपुर में आरसी गांव का रहने वाले सुरेश गुर्जर के खिलाफ करीब 37 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। भरतपुर एसपी पर सुरेश गुर्जर पर 15 हजार रूपए का ईनाम घोषित है। पिछले करीब पांच दिनों से भरतपुर पुलिस और क्यूआरटी टीम वांटेड सुरेश गुर्जर की धरपकड़ करने में जुटी हुई है।
सोमवार को सूचना मिली थी कि सुरेश गुर्जर आरसी के जंगलों में छिपा हुआ है। इस पर उपाधीक्षक सत्यप्रकाश और नगर थानाप्रभारी करणी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सरकारी गाड़ियों से खोह थाना क्षेत्र में आरसी गांव के जंगलों की तरफ रवाना हुई। इसी बीच सीकरी रोड पर गुलपाड़ा गांव में पक्की जगह पर पुलिस जीप का टायर पंक्चर हो गया।
इससे पुलिस को बीच में ही रूकना पड़ा और पुलिसकर्मी टायर का पंक्चर निकालने में जुट गए। बाकी जवान हथियार हाथ में लिए खड़े तमाशा देखते रहे। इस बीच किसी ने पुलिस जीप के पंक्चर निकालने का वीडियो बना लिया। जो कि कुछ देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इससे पुलिस संसाधनों की कमी को लेकर सवाल खड़े हो गए। पहले पुलिसकर्मियों ने खुद टायर खोलने की कोशिश की। बाद में, एक रिपयेर मेन को लाया गया। उसने गाड़ी के टायर का पंक्चर निकाला। लेकिन जब पुलिस आरसी गांव पहुंची तब तक भनक लगने पर सुरेश गुर्जर भाग निकला।