

फिल्म जजमेंटल है क्या की सक्सेस से कंगना रनोट बेहद खुश हैं। वह फिल्म रिलीज होने के बाद परिवार के साथ स्पीति वैली में छुट्टियां मना रही हैं। कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर कंगना का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कंगना फैन्स और मीडिया को धन्यवाद कहती दिख रही हैं।
मीडिया से दूर हुई कंगना की नाराजगी: रंगोली ने जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है उसके कैप्शन में लिखा-प्यारे दोस्तों, कंगना ने आप सबके लिए एक स्पेशल मैसेज भेजा है। इसमें कंगना कहती हैं-फिल्म को आपके द्वारा दिए गए पॉजिटिव रिस्पांस के लिए धन्यवाद,बॉबी (फिल्म में कंगना के किरदार का नाम) एक ऐसी लड़की है जिसकी किस्मत फूटी है, दिमाग फूटा है.उस जैसी बच्ची को इतना प्यार दिया, उसे अपनाया, जिससे मुझे यह उम्मीद है कि हमारे समाज में कभी न कभी बराबर ह्यूमन राइट्स पा सकेंगे। और सबसे ज्यादा धन्यवाद मीडिया के लोगों को देना चाहूंगी जो मुझसे बहुत ज्यादा खफा हो चुके थे। फिल्म का ईमानदारी से रिव्यू करने और इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनाने के लिए आपका धन्यवाद। आपने पर्सनल पसंद और नापसंद को किनारे रखकर फिल्म को एक कला के तौर पर देखा, यह मेरे लिए बड़ी बात है,आप सभी का धन्यवाद, आपसे बहुत प्रेरणा मिलती है।
Dear friends Kangana has sent this video message … and lots of love
do watch
क्या था विवाद: द वखरा सॉन्ग लॉन्च प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन राव नाम के पत्रकार ने जैसे ही अपना नाम बताया, कंगना रनोट उस पर भड़क उठीं थीं। करीब साढ़े छह मिनट तक वो पत्रकार से झगड़ती रहीं। कंगना ने कहा था, “जस्टिन तुम तो हमारे दुश्मन बन गए हो यार। बड़ी घटिया बातें लिख रहे हो। कितनी ज्यादा गंदी-गंदी बातें लिख रहे हो। इतना गंदा सोचते कैसे हो।”
जब पत्रकार ने बीच में टोकते हुए कहा था कि उनका इस तरह का आरोप लगाना अनुचित है तो कंगना ने कहा, “लेकिन तुम्हारे लिए ऐसा करना उचित है?” कंगना ने आगे कहा, “तुमने कहा कि मैं जिंगोस्टिक महिला हूं, जिसने मणिकर्णिका बनाई है। क्या राष्ट्रवाद पर फिल्म बनाकर मैंने कोई गलती कर दी?” बहस बढ़ने के बाद कंगना ने जस्टिन से साफ कहा कि वो उनसे बात नहीं करना चाहतीं। उनके मुताबिक, जस्टिन ने उनकी इमेज खराब की। बकौल कंगना, “मैं तुम्हारे किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती। तुमने मुझे बदनाम करने के लिए अभियान चलाया।”