राष्ट्रपति को राज भवन में भावभीनी विदाई 


जयपुर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द को राजस्थान की यात्रा को स्मृति में संजोये रखने के लिए ‘मोर‘­ की प्रतिकृति भेंट की।

राज्यपाल श्री सिंह ने राष्ट्रपति श्री कोविन्द से सोमवार को यहां राज भवन­ अतिथि गृह में मुलाकात की। श्री सिंह ने राष्ट्रपति को बताया कि राज भवन में राष्ट्रीय पक्षी ‘मोर‘ बहुतायात संख्या में है। राज्यपाल श्री सिंह ने देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविन्द को भी बंधेज की साडी भेंट की।

राष्ट्रपति श्री कोविन्द ने राज भवन में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समूह चित्र भी खिचवाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे भी मौजूद थी।