राष्ट्रपति की यात्रा की रिहर्सल की गई


जयपुर। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द की 13 व 14 मई 2018 को प्रस्तावित जयपुर यात्रा के संबंध में शनिवार को रिहर्सल की गई।
रिहर्सल के दौरान काफिला स्टेट हैंगर से रवाना होकर राजभवन पहुंचा। इसके बाद काफिला नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम स्थल बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचा।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन) श्री सुदर्शन सेठी, जिला कलक्टर जयपुर श्री सिद्धार्थ महाजन ने स्टेट हैंगर और बिड़ला ऑडिटोरियम पर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम जयपुर श्री रवि जैन, आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट जयपुर श्री संजय अग्रवाल सहित प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित थे।