

ट्रोल और डीजल का दाम फिलहाल कम होने के आसार नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार अभी पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने बारे में विचार नहीं कर रही है। वित्तीय मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अभी पेट्रोल-डीजल के दाम उस स्तर पर नहीं पहुंचे हैं कि सरकार को इस पर एक्साइज ड्यूटी घटाने पर विचार करना पड़े।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले 55 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 74.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 65.93 रुपये प्रति लीटर पर है। राज्यों की तेल कंपनियों ने भी पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल के बाद लोगों को उम्मीद थी कि सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती करेगी। हालांकि अब वित्तीय मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने साफ कर दिया कि सरकार अभी इसको लेकर कोई विचार नहीं कर रही है।