प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के लिए रवाना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर चीन के लिए रवाना हो चुके हैं. 27 और 28 अप्रैल को पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वुहान शहर में मुलाकात होगी. दोनों नेता रणनीतिक और लंबे समय के लिए भारत-चीन संबंधों की समीक्षा करेंगे.चीन की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं चीन के वुहान की यात्रा पर जा रहा हूं, जहां 27-28 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक होगी. राष्ट्रपति शी और मैं द्विपक्षीय और वैश्विक महत्व के कई विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. हम अपनी अपनी दृष्टि और राष्ट्रीय विकास के बारे में प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे, जिसमें खास तौर पर वर्तमान और भविष्य के अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य शामिल होंगे.”

साल 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी की यह चौथी चीन यात्रा होगी. वह 9 और 10 जून को किंगदाओ शहर में होने जा रहे एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भी चीन जा सकते हैं.

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी के बीच की इस शिखर वार्ता को अनौपचारिक कहा गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बातचीत के दौरान किसी समझौते पर दस्तखत नहीं होगा. कोई साझा बयान जारी नहीं होगा और शिष्टमंडल स्तर की भी बातचीत जैसा मामला नहीं होगा. ये मौका दोनों देशों के प्रमुखों के बीच अनौपचारिक सीधी आपसी बातचीत का होगी.

डोकलाम विवाद के कारण दोनों देशों के संबंधों में आए खटास को दूर करने के लिए हाल ही में दोनों पक्षों ने कई कदम उठाये हैं. इस दिशा में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने चीन की यात्रा की थी. इसके बाद, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आठ देशों के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन गई थी. इसी दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी चीन के दौरे पर पहुंची हैं.