

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में आदिवासियों के पलायन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि उनके कल्याण के लिए बनी वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़ रूपये कहां गये। राहुल गांधी ने गुजरात विधान सभा चुनाव के मद्देनजर ट्विटर पर मोदी के लिए आज दसवां सवाल दागते हुए उनसे आदिवासियों के पलायन के लिए जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि गुजरात पिछले 22 सालों का हिसाब मांग रहा है। उन्होंने कहा, 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब।
राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों से जमीनें छीन ली गयीं और उन्हें जंगल पर अधिकार नहीं दिया गया। जमीन के लाखों पट्टे अटके पड़े हैं। उनके लिए स्कूल और अस्पताल तक नहीं हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिला और बेघरों को घर भी नहीं मिला। इस बदहाली के कारण आदिवासियों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है जिससे उनकी कमर टूट गयी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात विधानसभा चुनावों में राज्य की बदहाली के लिए भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं तथा प्रधानमंत्री से स्वास्थ्य ,शिक्षा ,मंहगाई और किसानों जैसे गुजरात से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं।