प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह रूस के लिए होंगे रवाना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से औनापचारिक मुलाकात के लिए 21 मई को मास्को के लिए रवाना होंगे। दोनों देशों के बीच यह समिट रूस के सोची शहर में समर बीच पर आयोजित की जाएगी। रूस के चौथी बार राष्ट्रपति बनने के बाद व्लादिमिर पुतिन और पीएम मोदी के बीच यह पहली मुलाकात होगी।

पीएम मोदी की रूस यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि दोनों नेताओं के लिए एक व्यापक और दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिससे हमारी रणनीतिक साझेदारी को और ज्यादा मजबूत किया जा सके।

दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं और द्विपक्षीय मामलों पर भी चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह अनौपचारिक शिखर सम्मेलन भारत और रूस के बीच उच्चतम स्तर पर नियमित परामर्श की परंपरा को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई है। इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले माह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वुहान शहर में अनौपचारिक मीटिंग की थी। डोकलाम गतिरोध के खत्म होने के बाद दोनों ही देशों के नेताओं के बीच यह एक महत्वपूर्ण मुलाकात थी। source: oneindia.com