देश भर में रेलवे की 85 हजार करोड़ की योजनाओं का प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया। जहां जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया की भारतवर्ष की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2024 को मोदी सरकार की गारंटी के तहत भारतीय रेल का आधुनिकरण के लिए आज देश भर में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने 85 हजार करोड़ के रेलवे कार्यों का अहमदाबाद स्थित कंट्रोल सेंटर से वर्चुअल शिलान्यास किया ।जिसमे रेलवे कारखाना लोको शेड कट लाइंस कोचिंग डिपो फलटन बारामती नई लाइन एवं अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें 10 वंदे भारत ट्रेन एवं चार विस्तारित वंदे भारत ट्रेन सेवाओं सहित अन्य नई ट्रेन सेवाओं का हरित झंडी दिखाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में एक स्टेशन एक उत्पाद तथा सवाई माधोपुर में जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। जिसका कार्यक्रम सवाई माधोपुर के रेलवे स्टेशन पर भी किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, विशिष्ट अतिथि एडिएम हरिराम मीणा, एसडीम अनिल चौधरी ,भाजपा जिला महामंत्री हरिओम गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा , सांसद के प्रतिनिधि रामलखन गुर्जर और भाजपा बजरिया मंडल अध्यक्ष नीलकमल जैन एवं रेलवे के अधिकारी अजित रघुवंशी,मुख्य वित्तीय सलाहकार वर्क रेलवे जबलपुर ,दीपक कुमार मंडल इंजीनियर कोटा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के शुभारंभ में रेलवे के अधिकारियों ने प्रस्तावना रखा और उसके बाद मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने नरेंद्र मोदी के पिछले 6 माह में किए गए रेलवे के तीन बड़े कार्यों की जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा मोदी राज में देश उन्नतिशील एवं प्रगतिशील बनता जा रहा है। अंत में रेलवे के नोडल अधिकारी ने विभिन्न रेल कार्यों के बारे बताया और सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अन्त में सभी आग्नतुकों का रेलवे अधिकारियों की ओर से जल पान नाश्ता करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन रेलवे कार्यालय अधीक्षक शंकरलाल मीणा के द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन,डॉ भरत लाल मथुरिया, गंगगापुर सिटी के मंडल अध्यक्ष नवीन शर्मा, नगर परिषद के पूर्व सभापति कमलेश जैलिया ,कोषाध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल, जिला प्रवक्ता रितेश भारद्वाज, लालचंद गौतम, अशोक राज मीणा , अशोक राजा, गोपाल सिंह चाहर ,मंडल महामंत्री कमलेश शर्मा, मुकेश गौतम, सरदार हरचरण, भवानी जांगिड़ ,संतोष मथुरिया, कृष्णा गुप्ता आदि सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।