जसलीन के साथ रिलेशन से पहले अनूप जलोटा कर चुके हैं 3 बार शादी


बिग बॉस 12 का इंतजार अब खत्म हुआ। इस रियलिटी शो का रविवार को धमाकेदार आगाह हो गया। ये शो रोज रात को 9 बजे प्रसारित होगा। बिग बॉस के इस सीजन में कई कंटेस्टेंट जोड़िय़ों के रूप में पहुंचे हैं तो सिंगल ही बिग बॉस हाउस में पहुंचे हैं। वैसे तो इस शो में जोड़ियां तो कई पहुंची, लेकिन एक जोड़ी एेसी रही जिसने सभी को हिलाकर रख दिया। दरअसल इस सीजन में भजन गायक अनूप जलोटा शो का हिस्सा हैं वो भी अपनी जोड़ीदार के साथ। उनकी पार्टनर जसलीन मथारू हैं और दोनों की उम्र में 37 साल का फर्क है

जसलीन 28 वर्ष की हैं, जबकि अनूप 65 के हो चुके हैं। ये बात जब सलमान को पता चली तो उनके होश ही उड़ गए। अनूप जलोटा और जसलीन मथारू रिलेशनशिप में हैं। ऑल इंडिया रेडियो पर कोरस सिंगर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले अनूप ने भजन गाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। अनूप की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चित रही और उन्होंने तीन बार शादियां की। अनूप ने पहली शादी सोनाली शेठ नामक गुजराती लड़की से की। उनका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था।

दोनों ने ‘अनूप एंड सोनाली जलोटा’ नाम से खूब कंटर्सट किए, लेकिन बाद में अलग हो गए। बीना भाटिया नामक महिला से अनूप की अरैंज मैरिज हुई, लेकिन यह शादी भी ज्यादा नहीं चली और अनूप का तलाक हो गया। अनूप ने मेधा गुजराल से तीसरी शादी की। मेधा पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल की भतीजी थी। 1996 में मेधा और अनूप के बेटे आर्यमन का जन्म हुआ। 25 नवम्बर 2014 को न्यूयॉर्क में लीवर फेल हो जाने के कारण मेधा की मौत हो गई थी।