

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने की बधाई देते हुए कहा कि महिला बॉक्सर उनके लिए हमेशा चैंपियन रहेंगी।
35 वर्षीय अभिनेत्री ने मैरीकॉम के जीवन पर बनी बायोपिक ‘मैरीकॉम ‘ में इस महिला बॉक्सर का किरदार निभाया था।
प्रियंका ने मैरी कॉम की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया कि मुझे अपनी दोस्त और भारत की शान मैरीकॉम पर गर्व है। आप मेरी चैंपियन हैं और हमेशा रहेंगी! बधाई !-
I’m sooooo proud of my friend and India’s pride @MangteC you are and always will be my champion! Congratulations!! Yay! pic.twitter.com/EYrTksQHE4
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 14, 2018
मैरीकॉम ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कॉस्ट में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक हासिल किया है।