

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। क्रिकेट मैच के इस वीडियो के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्रियों के द्वारा हाल ही में अर्थव्यवस्था को लेकर दिए गए बयानों पर तंज कसा।
प्रियंका ने लिखा, ‘‘सही कैच पकड़ने के लिए अंत तक गेंद पर नजर और खेल की सच्ची भावना होनी जरूरी है। वरना आप सारा दोष #गुरुत्वाकर्षण, गणित, ओला-उबर और इधर-उधर की बातों पर मढ़ते रहेंगे। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जनहित में जारी।’’
इंस्टीन को गुरुत्वाकर्षण की खोज में गणित काम नहीं आया था: गोयल
इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए। यूजर्स ने उनसे जुड़े मीम्स और जोक्स शेयर किए। दरअसल, एक ट्रेड बोर्ड की मीटिंग में मंत्री ने कहा था कि आइंस्टीन को गुरुत्वाकर्षण की खोज करने में गणित किसी काम नहीं आया था। हल्ला मचने पर गोयल ने इसके स्पष्टीकरण में कहा- मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया।
युवा वर्ग नई कार लेने से ज्यादा ओला और उबर पसंद कर रहे: सीतारमण
कुछ दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में मंदी के पीछे एक वजह युवाओं के बदलते माइंडसेट को बताया था। उन्होंने कहा था कि युवा वर्ग नई कार के लिए ईएमआई का भुगतान करने से ज्यादा ओला और उबर जैसी रेडियो टैक्सी सर्विस का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं। इस बयान को लेकर भी सोशल मीडिया पर हल्ला मचा था।