उच्च शिक्षा मंत्री की बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही


जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी द्वारा राजसमन्द जिले की राज्यवास ग्राम पंचायत के दौरे में बुधवार शाम राज्यवास में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ की गई धरपकड़ और कार्यवाही के बाद बजरी खनन माफियाओं में हड़कम्प गच गया है।
श्रीमती माहेश्वरी मंत्री बुधवार को राज्यवास ग्राम पंचायत के दौरे पर थी और इसी दौरान ग्रामीणों ने बनास नदी से बड़े पैमाने पर बजरी खनन एवं यहां से अन्यत्र परिवहन की शिकायतें की थीं।
इसके बाद स्वयं उच्च शिक्षा मंत्री ने बजरी परिवहन क्षेत्र का दौरा किया और बजरी परिवहन में प्रयुक्त 12 डम्पर तथा एक पोकलेन पकड़ी। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बृजमोहन बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार तथा पुलिस, खनन एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं जहां जब्ती की कार्यवाही जारी है।
उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और इस पर कड़ाई से पाबन्दी सुनिश्चित की जाए।