

जयपुर। करौली जिला प्रभारी एवं श्रम नियोजन एवं रोजगार उद्यमिता मंत्री डॉ. जसवन्त यादव ने जिले में केन्द्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिकारी आपसी समन्वय के साथ योजनाओं की क्रियान्विति कर धरातल पर आमजन को लाभ दिलाने में हरसंभव प्रयास करें।
प्रभारी मंत्री शनिवार को करौली जिले के कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिए कि गर्मी में जिले में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए जिससे कि पेयजल की किल्लत नहीं हो। उन्होंने कहा कि जहां भी पेयजल की समस्या आए तुरन्त टेंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनता जल योजना के तहत कनेक्शन शीघ्र जारी किए जाएं।
श्री यादव ने फतेहपुर गांव की पेयजल व्यवस्था की जानकारी लेते हुए वहां पेयजल की आपूर्ति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिण्डौन में स्वीकृत दो टंकियों का निर्माण नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि टेंडर में एक वर्ष व्यतीत कर दिया है यह बहुत गंभीर विषय है। उन्होंने चम्बल-सवाईमाधेापुर-नादौती पेयजल परियोजना के तहत बनाए जा रहे इंटेकवेल के निर्माण कायोर्ं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृषि कनेक्शनों के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि कितने कृषकों ने फाईल लगाई है और ट्रांसफार्मर कितने दिनों में दिया जाना चाहिए जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि 72 घण्टे में ट्रांसफार्मर दिए जाने का प्रावधान है।
प्रभारी मंत्री ने कैलादेवी के मैन बाजार में शराब की दुकान 24 घण्टों खुलने की शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही करने के साथ-साथ स्वीकृत दुकानों के अलावा मदिरा की अवैध दुकानों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदण्ड के अनुसार मदिरा की दुकानें संचालित नहीं हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
प्रभारी सचिव श्री राजेश यादव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं राजश्री योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए हिण्डौन में सिजेरियन प्रसव में वृद्धि किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने करौली-कैलादेवी मार्ग में स्थित फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने एवं नॉन पेचेबल कायोर्ं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश के साथ-साथ सपोटरा में निर्माणाधीन कॉलेज भवन की प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजनारायण शर्मा, सीईओ जिला परिषद सुरेन्द्र माहेश्वरी, नगरपरिषद सभापति राजाराम गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।