

सलमान खान बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी काफी पॉपुलर हैं. रियलिटी शो बिग बॉस, दबंग की वजह से ही इतना लोकप्रिय बना हुआ है. सलमान को टीवी पर देखने के लिए फैन्स सालभर इंतज़ार करते हैं. लेकिन अब उनके फैन्स को खुश होने का एक और मौका मिल गया है. सलमान खान अब टीवी पर और ज्यादा नज़र आने वाले हैं. उनका फेमस गेम शो ’10 का दम’ टीवी पर वापस आ रहा है और सलमान ने इसका प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
प्रोमो में सलमान खान की इग्लिश सुन आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे. जिस तरह से वो बोल रहे हैं वो टिपिकल सलमान अंदाज़ ही है जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ज़रूर ला देगा.
इस शो के इस नए सीजन में ऑडियंस को सलमान के साथ ज्यादा इंटरैक्ट करने का मौका मिलेगा. घर पर बैठे-बैठे ऑडियंस सलमान के साथ गेम खेल पायेगी.
बता दें, 10 का दम के पहले दो सीजन 2008 और 2009 में दिखाए गए थे जो नेशनल सर्वे पर आधारीत था. कंटेस्टेंट को परसेंटेज में जवाब देना था. जो जवाब के सबसे करीब होता उसे 10 हज़ार से लेकर 10 करोड़ तक जीतने का मौका मिलता. ये गेम शो कॉमनमैन के लिए है जिसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है. पहले के दो सीजन में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी हिस्सा ले चुके हैं.
अब देखना होगा सलमान का ये नया शो उतना ही पॉपुलर हो पाता है जितना बिग बॉस है या नहीं.