विधानसभा सचिवालय में पदोन्नतियां 


जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल ने विधानसभा सचिवालय की विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2017-18 की रिक्तियों के विरुद्ध नियमित चयन के उपरान्त सोमवार को विधानसभा सचिवालय के विभिन्न पदों पर पदोन्नतियां प्रदान की हैं।

विधानसभा सचिव श्री पृथ्वी राज ने बताया कि सचिवालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार श्री श्याम सिंह यादव, श्रीमती अनिता शर्मा एवं श्री सुरेन्द्र कुमार पारीक को वरिष्ठ प्रतिवेदक, श्री दिनेश कुमार बासोतिया को सहायक अनुभाग अधिकारी, श्री फतहलाल जनवा एवं श्री रवि कुमार जैन को क्लर्क ग्रेड प्रथम के पद पर पदोन्नत किया गया है।