

जयपुर। राज्य सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर जनसम्पर्क सेवा के दो अधिकारियों की उप निदेशक के पद पर पदोन्नति की है।
आदेश के अनुसार सहायक निदेशक, श्रीमती पुष्पा गोस्वामी एवं सहायक निदेशक, श्री रामफूल गुर्जर को उप निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। श्रीमती पुष्पा गोस्वामी को उप निदेशक (प्रकाशन) मुख्यालय एवं श्री रामफूल गुर्जर, उप निदेशक (इलेक्ट्रो) के पद पर मुख्यालय में पदस्थापन किया गया है।