

ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू 10 लाख डॉलर की इनामी राशि वाले दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को जापान की अकाने यामागुची से कड़े संघर्ष में हारकर खिताब जीतने से चूक गईं। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की सिंधू ने दूसरे नंबर की यामागुची से पहला गेम जीत लिया लेकिन अगले दो गेम हारकर खिताब जीतने का मौका गंवा बैठी।
जापानी खिलाड़ी ने एक घंटे 34 मिनट में 15-21, 21-12, 21-19 से मुकाबला जीतकर सिंधू से ग्रुच चरण में हुई हार का ना केवल बदला चुकाया बल्कि साल के इस आखिरी टूर्नामेंट में खिताब भी अपने नाम कर लिया।