आर. माधवन के बेटे वेदांत ने एशियन गेम्स में जीता सिल्वर मैडल, एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी


अभिनेता आर. माधवन के बेटे वेदांत ने द एशियन ऐज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मैडल जीता है। माधवन ने सेरेमनी का एक कोलाज शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, “भारत को एशियन गेम्स में सिल्वर मैडल मिला। भगवान की कृपा है… वेदांत का यह पहला मैडल है, जो भारत का प्रतिनिधित्व करता है।”

माधवन की पोस्ट।

रोहत रॉय, राज कुंद्रा ने दी बधाई

अभिनेता रोहित रॉय ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए लिखा है, “अतुल्य उपलब्धि। अभिनंदन वेदांत और टीम इंडिया।” एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का कमेंट है, “क्या रॉकस्टार है।” माधवन के कई फैन्स ने भी उन्हें और उनके बेटे को बधाई दी है।

‘रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट’ में व्यस्त हैं माधवन

आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए माधवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री : द नम्बी इफेक्ट’ में व्यस्त हैं। भारतीय वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नम्बी नारायणन की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में माधवन लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे। इसके अलावा, वे इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं।

नम्बी नारायणन के लुक में माधवन।