‘रेस 3’ का नया पोस्टर आउट, बेहद डैशिंग दिखे ‘शमशेर बॉस’


रेमो डिसूज़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रेस 3’ जोरो शोरो से सुर्खियों में छाई हुई है| फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर्स का हर दिन पोस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है| अब मूवी में मुख्य रोल निभा रहे अन‍िल कपूर का लुक सोशल मीडिया पर सांझा किया गया है जिसमे वह कोट पहने हुए गन के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस लुक में अनिल बहुत ज्यादा हैंडसम लग रहे है|

सलमान ने ट्व‍िटर पर अन‍िल के इस पोस्‍टर को पोस्ट किया है और ल‍िखा है , ‘शमशेर: भाईजी हमरे बॉस।’ वहीं, सलमान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अन‍िल ने ल‍िखा, ‘जब बॉस आपका पर‍िचय बॉस के रूप में कराए!!’ अनिल कपूर इस फिल्म के पहले लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं।

‘भाईजान’ सलमान ने मूवी से फ्रेडी दारूवाला, डेजी शाह, साकिब सलेम, बॉबी देओल, सलमान खान, जैकल‍िन फर्नांड‍िस का पोस्‍टर शेयर कर दिया है जो लोगों को काफी पसंद आया|

इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग अबु धाबी में की जा रही है। फिल्म ‘रेस 3’ ईद के अवसर पर 2018 में दस्तक देगी।