

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ‘रेस 3’ के शूटिंग में अन्य स्टार्स के साथ शामिल हो गए हैं। मूवी रेस की तीसरी श्रृंखला में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी दिखाई देंगे।
शुक्रवार को सलमान खान ने अनिल कपूर और निर्माता रमेश तौरानी के साथ अपनी एक फोटो साझा की, जिसमें वे एक दूसरे का हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान ने फोटो साझा करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, “इनके आने से रेस 3 का कास्ट और हो गया झक्कास! अनिल कपूर, रमेश तौरानी।
सलमान खान और अनिल इससे पहले भी बीवी ‘नंबर 1’, ‘नो एंट्री’, युवराज तथा ‘सलाम-ए-इश्क : ए ट्रिब्यूट टू लव’ जैसी मूवीज में साथ दिखाई दे चुके हैं। अनिल कपूर इससे पहले रेस की दोनों कड़ियों में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दे चुके हैं।
तौरानी ने भी फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, “पिक्चर अगर रेस हो तो ये कैसे न हो अनिल कपूर) वे रेस में वापसी कर रहे हैं। मूवी ‘रेस 3’ का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं। ये मूवी अगले वर्ष ईद पर रिलीज होगी।