रेस 3 के पहले गाने ‘हीरिये’ का टीजर आया सामने


सलमान खान की फिल्म रेस 3 का जलवा सोशल मीडिया पर खूब दिखाई दे रहा है. क्योंकि इसके ट्रेलर को महज 48 घंटों में 3.14 करोड़ बार देखा जा चुका है. ऐसे में अब फिल्म के पहले गाने ‘हीरिये’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. जिसमे सलमान खान और जैकलीन की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वैसे तो फिल्म का ये पूरा गाना कल यानी 18 मई को रिलीज होगा. लेकिन चंद कंड के इस वीडियो में सलमान का अंदाज देखने लायक था वहीं जैकलीन का पोल डांस भी गजब का है. वैसे आपको बता दे कि सलमान खान अभिनीत रेस3का ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर एक पायदान पर ट्रेंड कर रहा है,जो ट्रेलर को मिल रहे दर्शकों के आपार प्यार और प्रशंसा साबित करने के लिए काफ़ी है. सलमान खान फिल्म्स और टीआईपीएस के यूट्यूब पेज पर13.8मिलियन और11.7मिलियन व्यूज हासिल कर के इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. सलमान खान फिल्म्स के फेसबुक पेज पर इसे5.9मिलियन बार देखा गया है और इसी के साथ कुल आंकड़ा31.4व्यू तक पहुंच गया है.