राहुल गांधी ‘बाबर भक्त’ और ‘खिलजी का रिश्तेदार’ : राव


अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई को भले ही सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी, 2018 तक के लिए टाल दिया है, लेकिन मामले को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. इसी क्रम में भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है. बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी के मौके पर ट्वीट करते हुए नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी को ‘बाबर भक्त’ और ‘खिलजी का रिश्तेदार’ बताया है.

नरसिम्हा ने ट्वीट किया कि अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसियों और जिलानियों से हाथ मिला लिया है. राहुल गांधी निश्चित रूप से एक ‘बाबर भक्त और ‘खिलजी के रिश्तेदार’ हैं. बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया. नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे!’