

जयपुर । जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टे्रट में ग्राम स्वराज अभियान इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं गर्भवती माताओं को अभियान चलाकर टीकाकरण करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने बताया कि यह अभियान जयपुर जिले में 19 गांवों में चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से छूटे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कर लाभान्वित किया जायेगा। इस कार्यक्रम मेें आईसीडीएस के आंगनबाड़ी कार्यक्रताओं का सहयोग लिया जायेगा। इन्द्रधनुष अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सात ब्लोक बनाये गये है। जो यह कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान से छूटे बच्चों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के साथ टीकाकरण भी करेंगे।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि समय से पूर्व बच्चों का चिन्हित कर ले ताकि उनके बच्चों का लक्ष्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी बच्चों के माता-पिता से सम्पर्क करना है। 23 अप्रेल को आयोजित शिविर में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य अर्जित करना है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री हरि सिंह मीना ने इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों का भी सहयोग लेने के निर्देश दिये है। अभियान के दौरान सभी चिकित्सा अधिकारी कार्मिकों की ड्यूटी लगानी है। और क्षेत्र की पहचान और लक्ष्य भी आवंटित करना है। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के साथ अन्य संस्थानों का सहयोग लेना है।