राज बब्बर बोले- मैंने नहीं दिया इस्तीफा


राज बब्बर ने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है। लखनऊ में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार देर रात राज बब्बर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरें आई थीं। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हुई थी कि उनका इस्तीफा पार्टी हाईकमान ने स्वीकार किया है या नहीं।

बुधवार को लखनऊ पहुंचे राज बब्बर ने सफाई दी और इस्तीफे की खबरों का खंडन किया। वहीं इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी भी स्पष्ट कर चुके हैं कि राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।