राजस्थान एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ बरामद


जयपुर। ATS जयपुर ने आज बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली – अहमदाबाद श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस पे छापा मार 4 करोड़ बरामद किये है।

ATS को शक है की ये रुपये टेरर फंडिंग के लिए जा रहे थे। खबर लिखे जाने तक यही सूचना थी।