राजस्थान फेस्टीवल-2018 : अतिथियों एवं दर्शकों के प्रवेश, बैठने एवं वाहनों की पार्किंग की विशेष होगी व्यवस्थाएं


 जयपुर। राजस्थान फेस्टीवल-2018 के अन्तर्गत जनपथ एवं अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होने वाले समारोहों में अतिथियों एवं दर्शकों के प्रवेश, बैठने एवं वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। जनपथ पर अलग-अलग ब्लॉक्स बनाकर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। जनपथ पर पार्किंग के लिए अमरूदों का बाग एवं एसएमएस स्टेडियम सहित अन्य स्थलों पर व्यवस्था की गई है। अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान ग्रीन कार्डधारी की वाहन पार्किंग की व्यवस्था रामनिवास बाग के पीछे की तरफ जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर की गई हैै तथा बैंगनी कार्डधारी की वाहन पार्किंग की व्यवस्था रामलीला मैदान एवं रवीन्द्र मंच पर की गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को पर्यटन भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में उन्होंने पॉवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों अतिथि व दर्शकों के प्रवेश करने एवं बैठने की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रमों के लिए जारी किए जाने वाले पास भी जिम्मेदारी के साथ वितरित करने तथा कार्यक्रमों की सुचारू व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए प्रवेश द्वार व चिन्हित स्थानों पर जिम्मेदार व्यक्तियों को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारियों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनपथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सातों संभागों की 7 झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।
बैठक में पुलिस कमिश्नर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात तथा पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। बैठक में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कुँ. राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), डॉ. विकास पाठक, पर्यटन निदेशक श्री प्रदीप बोरड़, पर्यटन विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।